नई दिल्ली: यूपी में भारी बारिश और आसमानी बिजली गिरने से जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। बता दें कि लखनऊ कैंट क्षेत्र में भारी बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से हादसा हो गया दीवार के मलबे में दबने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। बता दें कि राहत और बचाव को तेजी देने के लिए दिलकुशा में NDRF को बुलाया गया है।
वहीं प्रदेश के सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं सीए योगी ने घायलों को मुफ्त इलाज का भी निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि कैंट के पास दिलकुशा में दीवार गिरने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कैंट मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि ये हादसा कल रात से हो रही बारिश के चलते निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुआ है। 2 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है। इस घटना में तीन महिलाएं, तीन बच्चें, और तीन पुरुष की मौत हो चुकी है। इस घटना का उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिया गया है। मजदूर कहां के रहने वाले हैं। इसकी जांच की जा रही है।