मनोरंजन

सुशांत सिंह को याद कर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे

जी टीवी’ के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स 3’ से ‘पवित्रा रिश्ता’ स्पेशल एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे काफी भावुक नजर आईं।

नई दिल्ली: डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स 3’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो का अपकमिंग एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। दरअसल, 3 सितंबर 2022 को ऑन एयर होने वाला एपिसोड ‘पवित्र रिश्ता’ स्पेशल होगा, जिसमें इस शो के लीड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया जाएगा। इस एपिसोड में शो की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ उषा नंदकर्णी भी नजर आने वाली हैं।

ये तो आप जानते ही हैं कि ‘जी टीवी’ चैनल का शो ‘पवित्र रिश्ता’ बेहद पसंदीदा शो रहा था। इस शो में अंकिता लोखंडे ने ‘अर्चना’ और late एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने ‘मानव’ का करैक्टर निभाया था। दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। दोनों न केवल रील कपल थे, बल्कि रियल कपल भी थे।
हाल ही में, ‘जी टीवी’ के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘डीआईडी सुपर मॉम्स 3’ का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है।

इस प्रोमो में शो की कंटेस्टेंट साधना मिश्रा ‘कितनी बातें’ गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। इस परफॉर्मेंस के दौरान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की तस्वीर भी दिखाई देती है, जिसे देखकर एक्ट्रेस अंकिता और उषा काफी इमोशनल हो जाती हैं। अंकिता कहती हैं, ”वह बहुत क्लोज दोस्त था, सब कुछ था। मुझे विश्वास है कि वह जहां भी है, खुश है।” इस दौरान उषा नंदकर्णी काफी भावुक होते हुए दिखाई दीं।

दरअसल, उषा नंदकर्णी ने ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘मानव’ यानी सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार निभाया था। शो के दौरान से ही उषा और सुशांत के बीच एक अच्छा और मजबूत रिश्ता था। ऐसे में शो में निभाए गए सुशांत की मां के किरदार से जुड़ी बातों को याद करके वह काफी भावुक हो गईं।

ज़ाहिर है एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दो साल पहले 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या की गई थी, ये अभी एक पहेली बनी हुई है। केस की जांच की जा रही है। एक्टर ने ‘काय पो छे’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जिसके बाद वह ‘केदारनाथ’, ‘एमएस धोनी’, ‘छिछोरे’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। ‘दिल बेचारा’ एक्टर की आखिरी फिल्म थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।