नई दिल्लीः उधम सिंह नगर के सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर के बीच टक्कर होने से हादसा हो गया। वहीं हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद यूपी और उत्तराखंड की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा यूपी के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र पास हुआ।
बता दें कि बहेड़ी कोतवाली अंतर्गत सिरसा चौकी के पास पीछे से आ रहे कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीच पलट गई। अचानक हुये इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली पर बच्चे, बुजुर्ग, और महिलाओं सहित करीब 80 लोग सवार थे।
वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद गुरुद्वारा कमेटी के दर्जनों सेवादार मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए बहेड़ी और किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु गुरुद्वारे में हर रविवार को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। बता दें गुरुद्वारे में हर रविवार को विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जाताते हुए कहा कि वो घायलों से मिलने अस्पताल जायेंगे।