राष्ट्रीय

2 अक्टूबर से ‘गांधी चौपाल’ लगाएगी कांग्रेस

आगामी दो अक्टूबर, गांधी जयंती से ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी चौपाल आयोजित की जा रही हैं जो 30 जनवरी तक चलेगी उसमें भी ग्रामीणजनों के साथ समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी बात रखें।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, नियुक्त जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई।

पार्टी की आगामी कार्ययोजना का जिक्र करते हुए कमल नाथ ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी चौपाल (Gandhi Chaupal) आयोजित की जा रही हैं, जो 30 जनवरी तक चलेगी।

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ब्लॉक से जिला स्तर तक गांधी चौपाल के जरिये पार्टी अपनी रीति-नीति, कांग्रेस की विचारधारा और भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

बैठक में कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी और सहप्रभारी बनाये गये हैं, जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र में जाकर सभी कांग्रेसजनों से समन्वयक बनाकर मण्डलम, सेक्टर, बूथ कमेटियां, पन्ना प्रभारी बनाये, आने वाले 13 महीनों में अग्नि परीक्षा का समय है। सभी अपने 11 महीने के कार्यक्रम बना कर मैदान में उतर जाएं।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी द्वारा की जा रही 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ों यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा पूरे भारत में निकाली जायेगी, जिसमें मध्य प्रदेश का हिस्सा भी शामिल है।