राष्ट्रीय

अब BS-VI गाड़ियों में भी CNG और LPG किट लगवा सकेंगे लोग

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अब बीएस-6 वाहनों में भी CNG-LPG किट लगवाई जा सकेगी। इससे प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिलेगी।

नई दिल्ली: अब आप बीएस-VI कार में भी CNG और LPG किट लगवा सकते हैं। दरअसल, हाल ही में सरकार ने पेट्रोल और डीजल वाहनों में CNG और LPG किट के रेट्रोफिटमेंट की अनुमति दी है।

सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए BS-6 उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों में भी CNG और LPG किट लगाने की परमिशन दे दी है। हालांकि इससे पहले BS-4 या फिर उससे कम उत्सर्जन मानक वाली गाड़ियों में CNG और LPG किट लगवाई जा सकती थी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओऱ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत स्टेज BS-VI गाड़ियों के मामले में CNG और LPG किट की रेट्रो फिटमेंट करवाई जा सकेगी। इसके साथ ही 3.5 टन से कम वजन वाले डीजल इंजनों को भी CNG-LPG इंजन से बदल सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा है कि CNG और LPG पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, पार्टिकुलेट मैटर और धुएं के उत्सर्जन के स्तर को कम करेगा। प्रदूषण को भी कंट्रोल करेगा। साथ ही कहा कि ये नोटिफिकेशन लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए परामर्श लेने के बाद ही तैयार किया गया है।

अभी तक केवल बीएस-IV उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाले वाहनों में ही CNG रेट्रोफिटमेंट की अनुमति थी। लेकिन अब BS-VI वाहनों में सीएनजी/एलपीजी किट लगने से न सिर्फ प्रदूषण नियंत्रित होगा, बल्कि वाहन चालकों को भी सहूलियत होगी। दरअसल, इसके जरिए ईधन पर खर्च होने वाली
लागत में भी कमी आएगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा था कि 3.5 टन वजन तक की गाड़ियों में रेट्रोफिटेड CNG किट लगवाई जा सकेगी। यह तीन साल के लिए वैलिड होगी। हालांकि इसके अगले तीन साल के लिए रिन्यू करवाया जा सकेगा।