नई दिल्ली: दिशा पाटनी (Disha Patani) फिटनेस फ्रीक हैं ये हम सब जानते भी हैं और देख भी चुके हैं। अक्सर अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने वालीं दिशा इंस्टाग्राम पर फिटनेस वीडियो शेयर कर हर किसी को अचंभे में डाल देती हैं लेकिन वो अपने जिम लुक्स को भी लेकर काफी फेमस हैं।
दिशा पाटनी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इसके अलावा फैंस उनकी फिटनेस और जिम लुक के भी दीवाने हैं. अक्सर स्टाइलिश जिम वियर में दिशा फैशन गोल देती नजर आती हैं। और अभी यही हुआ दरअसल एक्ट्रेस को हाल ही में शटरबग्स ने अपने वर्कआउट सेशन के बाद स्पॉट किया।
इस दौरान एक्ट्रेस को पिंक स्पोर्ट्स ब्रा में स्टाइलिश रूप से काली शर्ट और पैंट के साथ अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते देखा गया। वेल दिशा ने यहां बिना किसी मेकअप बाल को टाई अप करके एक बन बना रखा था।
हाल ही में दिशा ने टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट पोस्ट किया था । इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में ले जाते हुए, एक्ट्रेस ने लिखा था, “अगर किसी ने आपको कभी नहीं बताया, तो सब ठीक हो जाएगा”।
आज कल जिम जाना भी किसी फैन स्टेटमेंट से कम नहीं है। खासतौर से बॉलीवुड स्टार्स के लिए ये सिर्फ फिटनेस सेंटर नहीं है बल्कि लाइमलाइट में रहने का एपिक सेंटर भी है लिहाजा अक्सर पैपराजी से थोड़ी दूरी बनाकर रखने वाली दिशा सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की झलक दिखाकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।