नई दिल्ली: महाराष्ट्र के गोंदिया में देर रात पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें करीब 50 यात्रियों के घायल हो गए। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 2:30 बजे हुआ, जिसमें पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई, हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने के चलते यह हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। पैसेंजर ट्रेन जैसे ही गोंदिया पहुंची, इसने पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन की तरफ से सही सिग्नल ना मिलने के कारण ये हादसा हुआ है।
वहीं भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गोंदिया में सुबह 4:30 बजे रेल पटरी क्लियर कर दिया गया। प्रभावित ट्रेन सुबह 5:24 पर रवाना हुई और 5:45 बजे अप एंड डाउन ट्रैफिक बहाल किया गया।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, इसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।