नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2022 परीक्षा तारीखों को लेकर कई बदलाव किए हैं। एनटीए ने शनिवार को कहा कि जो उम्मीदवार दूसरे चरण में परीक्षा नहीं दे सके थे उन्हे छठे चरण में एग्जाम देने की इजाजात है।
एनटीए ने एक बयान में कहा, जो उम्मीदवार 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित फेज 2 में तकनीकी कारणों से या एग्जाम सेंटर रद्द होने की वजह से परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें अब फेज 6 में बैठने का मौका दिया जाएगा। फेज 6 का आयोजन 24 से 30 अगस्त तक किया जाएगा जबकि इन उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 20 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
इसके अलावा कुछ उम्मीदवार जो फेज 3 यानी 7, 8 और 10 अगस्त में परीक्षा देने वाले थे, उन्हें सूचित किया गया कि वे अब 21, 22 और 23 अगस्त को परीक्षा देंगे। इन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों की जानकारी उनके एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी। एडमिट कार्ड 17 अगस्त को जारी किए जाएंगे।
वहीं, फेज-4 के उम्मीदवारों को फेज 6 के लिए मूव किया गया है जिनकी परीक्षा 30 अगस्त 2022 को होगी। ये सिर्फ परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करने वाले 11 हजार उम्मीदवारों के लिए स्थगित की गई है। बाकी उम्मीदवारों को लिए तारीख 17-20 अगस्त से निर्धारित रहेगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि सीयूईटी-यूजी- 2022 का आयोजन 15 जुलाई से देश भर के 259 शहरों में स्थित 489 परीक्षा केंद्रों पर कर रही है, जबकि नौ बाहरी शहरों में परीक्षा आयोजित की जा रही है।