नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। रिलीज के एक दिन पहले मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर आमिर खान और करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ नजर आए।
स्क्रीनिंग में आमिर खान की पूर्व वाइफ किरण राव, सैफ अली खान, साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य, फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी डायरेक्टर अद्वैत चंदन के अलावा आमिर के बड़े बेटे जुनैद खान समेत कई सेलेब्स नजर आए।
आमिर खान व्हाइट कलर की टी-शर्ट और पिंक शर्ट में नजर आए। उन्होंने इसे लाइट ब्लू डेनिम और ब्राउन शूज के साथ पेयर किया.इवेंट में करीना कपूर खान व्हाइट सलवार-कमीज में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं सैफ अली खान ब्लू शर्ट, ब्लैक डेनिम ऑफ ब्राउन शूज में डैपर लुक में नजर आए।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसका मुकाबला अक्षय कुमार स्टारर ‘रक्षा बंधन’ से है। जहां 180 करोड़ के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। वहीं 70 करोड़ के बजट में बनी ‘रक्षा बंधन’ को 4200 स्क्रीन्स मिली हैं।