नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) एक बार दुबारा कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, “एक बार फिर से आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं। घर पर ही आइसोलेशन में हूं और पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भी तबीयत कुछ खराब है, जिस कारण उन्होंने राजस्थान के अलवर का दौरा रद्द कर दिया है। वे आज अलवर में कांग्रेस के नेतृत्व संकल्प शिविर में हिस्सा लेने वाले थे।”
बता दें कि इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। तब भी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। तब भी प्रियंका ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से सभी राज्यों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि पार्टी में नया नेतृत्व विकसित किया जा सके और पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकी जा सके। राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टी वहां खासतौर पर सक्रिय है।
बता दें कि कांग्रेस का मई में आयोजित चिंतन शिविर भी राजस्थान के ही उदयपुर में हुआ था। इसमें यह फैसला लिया गया था कि इसी साल सितंबर तक अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके अलावा पार्टी संगठन में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का फैसला लिया गया था।