नई दिल्लीः टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने किलर लुक्स और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अपने पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से उन्हें घर-घर में संस्कारी बहु से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में फिल्म मेकर रॉकी जायसवाल को काफी सालों से डेट कर रही हैं, जिनके साथ वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
इसी आदत को बरक़रार रखते हुए हिना ने शेयर किया है एक लेटेस्ट वीडियो। दरअसल, हिना ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों बैग के लिए फाइट कर रहे हैं। इस दौरान जहां लाइट ब्लू और वाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं रॉकी वाइट टी शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने रॉकी के लिये अपने प्यार को जाहिर किया है।
उन्होंने लिखा, “खैर यह शिष्ट सज्जन मुझे कभी भी अपना शॉपिंग बैग या कोई अन्य बैग लेने नहीं देते, चाहे कुछ भी हो। इसलिए इस बार मैंने उसे अपने धोखेबाज़ बेवकूफ किक बॉक्सिंग कौशल से धमकाया और हाँ मैं उससे बैग छीनने में कामयाब रहा। मुझे पता है उसने 5 मिनट में उसे वापस छीन लिया। आई लव यू टू मून एंड बैक। वैसे हिना और राखी का रिलेशनशिप कई साल पुराना है।
हिना खान और रॉकी की मुलाकात शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। उस वक्त रॉकी इस सीरियल के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। ‘बिग बॉस 11’ के दौरान जब रॉकी, हिना से काफी लंबे समय तक दूर थे, तो उन्हें एक्ट्रेस के प्रति अपनी फीलिंग्स का एहसास हुआ था।
इसके बाद उन्होंने शो में आकर हिना को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था। तब से ही दोनों साथ हैं। फैंस इन्हें प्यार से #HiRo बुलाते हैं। एक्ट्रेस आने वाले दिनों में अदीब रईस की सीरीज ‘सेवन वन’ में वह एक पुलिस अफसर ‘राधिका श्रॉफ’ की भूमिका में नजर आने वाली हैं जिसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।