नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान क्रैश (MIG-21 Plane Crash) हो गया। बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ है। जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई। विमान का मलबा भी आधा किमी के दायरे में फैल गया।
हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद हो गए। एम राणा हिमाचल प्रदेश के मंडी के थे, जबकि अद्वितीय बल जम्मू के रहने वाले थे।
मिग-21 ने उत्तरलाई से उड़ान भरी थी…भीमड़ा के पास अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि मिग रेत के एक टीले पर जाकर क्रैश हुआ। फ्यूल होने की वजह से इसमें आग लग गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं को खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।”
वहीं एयरफोर्स ने घटनास्थल के आसपास के करीब आधा किलोमीटर इलाके को कब्जे में ले लिया। एयरफोर्स बिखरे हुए मलबे को इकट्ठा करने और घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। साथ ही, जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है।