राष्ट्रीय

बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का परिवार भगोड़ा घोषित

बेटा मऊ विधायक अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी अफशां पर भी गैंगस्टर; मुख्तार के जेल जाने के बाद दोनों संभाल रहे थे आपराधिक साम्राज्य; कुर्की नोटिस चस्पां, कोर्ट में पेश न होने पर होगा कड़ा एक्शन

मऊ: बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस का आरोप है कि मुख्तार के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी अफशां अंसारी ही उसका आपराधिक साम्राज्य संभाल रही थी।

पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ विधायक अब्बास अंसारी के साथ उसकी पत्नी अफशां अंसारी पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाया है। दोनों को भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया है।

बांदा जेल में है मुख्तार
गौरतलब है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है।।वहीं बेटा अब्बास अंसारी और पत्नी इस समय फरार चल रहे हैं। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। इसी को लेकर एसपी मऊ ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। मुख्तार के गृह जिले गाजीपुर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

हालांकि अंसारी के रिश्तेदार वहां नहीं मिले, जिसके बाद दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया गया। वहीं, एसपी अविनाश पांडे ने कहा कि उनसे निवेदन नहीं किया गया है बल्कि चेतावनी दी गई है कि अगर वे कोर्ट के सामने पेश नहीं होते तो फिर नियमों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बेटा अब्बास विधायक है
बता दें कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी विधायक है। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी और उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ विभिन्न मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। वे भगोड़े घोषित हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए गाजीपुर के चार जगहों पर छापेमारी की, लेकिन उनका परिवार अभी फरार है।

एसपी पांडे ने बताया कि हथियार लाइसेंस के मामले में कोर्ट ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को समन जारी किया था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद एबीडब्ल्यू जारी किया गया है। एनबीडल्यू के अनुसार नोटिस का पालन नहीं किया गया जिसके बाद कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दो साले सरजील रजा और अनवर सहजाद के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू जारी था। यदि ये कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो कुर्की की जाएगी।