बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जिला हाथकरघा कार्यालय के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित पं. वाल्मीकि शुक्ल स्मृति विप्र वाटिका में कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज किया गया।
मुख्य अतिथि सेवक राम देवांगन भाटापारा जिला बलौदाबाजार संरक्षक प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ एवं केन्द्रीय सलाहकार अखिल भारतीय देवांगन समाज के कर कमलों से द्वीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवांगन समाज कुंजीलाल देवांगन, कमल नारायण वर्मा, पूर्व अध्यक्ष छ.ग. राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ रायपुर कमल देवांगन उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी बी.आर. सेन्देरे सहायक संचालक हाथकरघा ने बताया कि जिला स्तरीय हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी विप्र वाटिका बलौदाबाजार में छ.ग. प्रदेश के 13 बुनकर सहकारी समितियों के विभिन्न स्टॉल लगाये गये हैं। जिनमें कोसा क्षेत्र के जॉंजगीर- चाँपा,रायगढ,कोरबा, बलौदाबाजार जिले के बुनकरों द्वारा हाथकरघा पर बने कोसा के साड़ी , कुर्ता, शर्टींग ,जैकेट, दुपट्टा, सॉल इत्यादी वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय हेतु लगाये गये हैं।
इसी प्रकार कॉटन क्षेत्र के जिला राजनांदगांव के माँ बम्लेश्वरी बु. स. स. मर्या रामाटोला डोंगरगढ़ , जिला -धमतरी से विकास बु. स. स. मर्या. कुरुद के बुनकरों द्वारा हाथकरघा पर निर्मित डबल बेडषीट, सिंगल बेडषीट, पिलो कवर, नेपकीन , दरी, आसन, टॉवेल गमछा, रुमाल आदि वस्त्र विक्रय हेतु लगाये गये हैं।
बलौदाबाजार-भाटापारा शहर में इन वस्त्रों की भारी मॉग को देखते हुए पुनः उक्त यूनिक एवं आकर्षित वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन किया गया है। जिससे कि एक ओर उपभोक्ताओं को अपनी पसंद का वस्त्र उपलब्ध हो जाता है दुसरी ओर प्रदेश के हाथकरघा बुनकर कारीगरों को रोजगार मिल जाता है।
पूर्व वर्षो की तरह इस वर्ष भी प्रदर्शनी सह विक्रय हेतु लगाये गये वस्त्रों पर 20 प्रतिशत विशेष छूट दी जा रही है। जिसका लाभ लेने हेतु बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह प्रदर्षनी दिनांक आज 13 जून से 19 जून तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा।