कोण्डागांव: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से कला जत्था नाचा दल के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है और विभिन्न ग्रामों में किये जा रहे कार्यक्रमों का बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग के द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड के चिन्हांकित किये गांव और साप्ताहिक हाट-बाजार में नाचा दल द्वारा हाल ही में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसके तहत् सुर श्रृंगार कला जत्था टीम के द्वारा माकड़ी विकासखण्ड अंतर्गत शामपुर, पल्ली, मारागांव, बुडरा, माकड़ी, जरण्डी, बवई, लुभा, हाड़ीगांव, फरसगांव विकासखण्ड अंतर्गत फुण्डेर, कोनगुड़, उरन्दाबेड़ा, आमगांव, मोदे, चिंगनार, चरकई, पावड़ा, मोहपाल, बड़ेडोंगर, फूपगांव, भण्डारसिवनी, बनचपई, बंगोली, बानगांव, देवगंाव, बोरगांव, छिंदलीबेड़ा, कोण्डागांव विकासखण्ड अंतर्गत गोलावण्ड, खण्डाम तथा सिद्वार्थ महाजन की टीम द्वारा विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत लिहागांव, गम्हरी, छोटे राजपुर, खजरावण्ड, आमगांव, बड़बत्तर, नौकाबेड़ा, मारंगपुरी, कोसमी, माकड़ी विकासखण्ड अंतर्गत माकड़ी, काटागांव, उलेरा, ठेमगांव, बालोण्ड, ओण्डरी, केशकाल विकासखण्ड के तहत् धनोरा, अरण्डी, तोषकापाल, खालेमुरवेण्ड, होनहेड़, कुएं में प्रस्तुतियां दी जा चुकी है।
उपरोक्त सभी कला जत्था टीम द्वारा सरल और सहज तरीके से हल्बी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनाओं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, किसानों की कर्ज माफी, धान खरीदी, ब्याजमुक्त कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, श्री धनवंतरी जेनरीक मेडिकल स्टोर एवं नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी जैसी योजनाओं पर प्रस्तुतियां दे रही है।