Bhojpuri Item Song: भोजपुरी फिल्म ‘रण’ (Rann) काफी समय से चर्चा में है। फिल्म का नया गाना ‘पहिनले बाड़ू पलाजो ये लाजो’ (Penhale Badu Palazzo Ye Laazo) रिलीज हो गया है। गाने में भोजपुरी एक्टर आनंद ओझा (Anand Ojha) और सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghavani) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी जा सकती है।
गाने के वीडियो में आनंद ओझा और काजल राघवानी शानदार डांस करते नज़र आ रहे हैं। लाल पलाज़ो सूट पहने काजल राघवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं आनंद ओझा भी कुर्ता सदरी में गदर ढा रहे हैं। गाने में रोमांस के साथ-साथ जबरदस्त डांस मूव्स की भी जमकर तारीफ हो रही है।
गाने को आवाज दी है नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने। गीत बीरेंद्र पांडेय के हैं और संगीत स्वर्गीय धनंजय मिश्रा ने दिया है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।