नार्थ-ईस्ट

जोनाई में खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण आवासों, विद्यालय में घुसा गंदा पानी

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जोनाई सदर गांव पंचायत के दसों वार्डो में ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण हर साल बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से जुझना पड़ता है। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते जोनाई गांव पंचायत के सभी दस वार्डो में जल भराव हो जाता है। नाले-नालियों […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के जोनाई सदर गांव पंचायत के दसों वार्डो में ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण हर साल बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से जुझना पड़ता है। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते जोनाई गांव पंचायत के सभी दस वार्डो में जल भराव हो जाता है।

नाले-नालियों की सफाई के अभाव में जल्दी पानी का निकास नहीं हो पाता है। क्योंकि जगह-जगह पर नालें और नालियों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इसलिए पानी पास होने में घंटों का समय लग जाता है और लोगों के घरों , दुकानों, स्कूलों, कार्यालय, शिशु उद्यान और सरकारी आवासों में गंदे नालों का पानी घुस जाता है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जोनाई पंचायत में पानी निकासी का एक मात्र साधन नाले और नालियां हैं। लेकिन, जब हल्की बारिश होती है तो सारी दावों की हकीकत सामने आ जाती है। हर साल देखने में आता है कि जोनाई गांव पंचायत का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो जाता है।

दावा तो यह किया जाता है कि मानसून आने से पहले नालों की सफाई करा ली जाएगी , मगर फिर वही समस्या से लोगों को जुझना पड़ता है। पानी पास होने में घंटों का समय लग जाता है। जिस वजह से लोगों के सामने काफी संकट खड़ा हो जाता है। लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं।

दरअसल, हकीकत यह है कि जिन नालियों से पानी को नालों तक पहुंचना है। उनकी हालत काफी खराब रहती है। करीबन सभी गांवों में नालियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है । जिसकी वजह से पानी पास नहीं हो पाता है। पहले से कूड़े से भरी नालियों से पानी नालों तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। शहर की बात करें तो मुख्य बाजारों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है।