जोनाई: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की लखीमपुर जिला शाखा की प्रबंध समिति का आज पुनर्गठन किया गया। लखीमपुर जिला उपायुक्त के निर्देशन में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज रेडक्रास सोसायटी की विशेष एक बैठक हुई जिसमें बैठक की अध्यक्षता लखीमपुर जिला उपायुक्त और से अतिरिक्त उपायुक्त गीताली दुवारा ने की।
बैठक में चारु बोरा को उपाध्यक्ष, लखीमपुर जिले के विशिष्ट समाजसेवी राजेश मालपानि को सोसायटी के अध्यक्ष, कुलनाथ भरालि को उपाध्यक्ष, राजीव शर्मा को महासचिव और गॉडफ्रे हरेक को कोषाध्यक्ष रुप में नियुक्त किया गया ।
वहीं लखीमपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत कुमार मोदक को सांगठनिक सचिव तथा बिनोद धनक को सचिव (जूनियर रेड क्रॉस), हिरण्य शर्मा को सचिव (युवा रेड क्रॉस), बदन कलिता को संयुक्त सचिव तथा माहिम हजारिका, जीतूमणि बरा राजीव अली हजारिका और निपू कलिता को कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त देकर इस रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति का गठन किया गया। ध्यान दें कि रेड क्रॉस सोसाइटी के नियमों के अनुसार जिला उपायुक्त मालिक को इस एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है।