बिजनेस

गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर, संपत्ति बिल गेट्स के बराबर हुई

नई दिल्ली: धनकुबेरों की दौड़ में भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार आगे बढ़ रहे हैं। बुधवार को गौतम अडानी ने एक और मुकाम हासिल किया है। उनकी संपत्ति बढ़कर चौथे पायदान पर काबिज माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के बराबर पहुंच गई है। दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ 125 […]

नई दिल्ली: धनकुबेरों की दौड़ में भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार आगे बढ़ रहे हैं। बुधवार को गौतम अडानी ने एक और मुकाम हासिल किया है। उनकी संपत्ति बढ़कर चौथे पायदान पर काबिज माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के बराबर पहुंच गई है। दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ 125 अरब डॉलर हो गई थी। यानी गौतम अडानी भी दुनिया के चौथे सबसे अमीर बन गए हैं। वहीं, रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी एक पायदान फिसलकर नवें स्थान पर पहुंच गए।

आंकड़ों को देखें तो अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 6.31 अरब डॉलर (4 लाख 84 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का इजाफा हुआ है। इस वृद्धि के साथ उनकी नेटवर्थ 125 अरब डॉलर पर पहुंच गई है, वहीं इस अवधि में बिल गेट्स की नेटवर्थ 1.71 अरब डॉलर की गिरावट के साथ घटकर 125 अरब डॉलर पर आ गई। मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में 8.5 फीसदी तक की उछाल आने का असर उनकी नेटवर्थ पर दिखाई दिया।

इस वर्ष 48.3 अरब डॉलर बढ़ी नेटवर्थ
बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी इस साल कमाई के मामले में दुनिया के दूसरे अरबपतियों के कहीं आगे रहे हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 48.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो दूसरे टॉप धनकुबेरों के मुकाबले सबसे अधिक है। कमाई के मामले में इस साल एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे दिग्गज पीछे रहे हैं। जबकि अडानी के अलावा वॉरेन बफे और टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को ही फायदा हुआ है।

मुकेश अंबानी एक पायदान फिसले
शीर्ष धनकुबेरों की सूची में हुए फेरबदल के बाद टॉप 10 में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी एक पायदान नीचे फिसल गए हैं। अब टॉप 10 लिस्ट में वह नौवें नंबर पर आ गए हैं, जबकि सर्गेई बिन आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 102 अरब डॉलर है, जबकि सर्गेई की 103 अरब डॉलर रह गई।