रांची: इस भयंकर गर्मी में झारखंड (Jharkhand) में बिजली संकट गहरा गई है। पिछले कुछ दिनों से रात के बाद दिन में भी लोड शेडिंग हो रहा है। इस बिजली संकट को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Shakshi Dhoni) ने भी सवाल खड़ा किए हैं।
इस मामले में साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा- झारखंड की एक करदाता के रूप में वह पूछना चाहती हैं कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी (power outage) क्यों है। उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए।
बीती रात इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पाने से मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता आधी रह गई। इसके बाद सुबह से शाम तक लगातार 400 मेगावाट का अंतर पूरे राज्य में बना रहा।
किस्तों में शहरों में औसतन 5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 7 घंटे से भी अधिक की बिजली कटौती हो रही है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बोर्ड की परीक्षा में जुटे छात्रों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
जेबीवीएनएल के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में बिजली की मांग 2600 मेगावाट तक जा रहा है लेकिन, आपूर्ति 2000 से 2100 मेगावाट तक ही हो रही है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से मांग की तुलना में 10 फीसदी बिजली भी नहीं मिल रही है।