मनोरंजन

60 Million हुई Jacqueline के फॉलोअर्स की फौज, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

मुंबई: चाहे बात हो फिल्मों की या सोशल मीडिया (Social Media) की, एक एक्ट्रेस जिसने सभी का दिल जीता है वो है खूबसूरत जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)। श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन के ग्लोबल लेवेल पर काफी बड़ा फैनबेस (Fanbase) है। ऐसे में वो हमेशा अपने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल की एक झलक शेयर कर अपने […]

मुंबई: चाहे बात हो फिल्मों की या सोशल मीडिया (Social Media) की, एक एक्ट्रेस जिसने सभी का दिल जीता है वो है खूबसूरत जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)। श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन के ग्लोबल लेवेल पर काफी बड़ा फैनबेस (Fanbase) है। ऐसे में वो हमेशा अपने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल की एक झलक शेयर कर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.

हाल ही में जैकलीन के सोशल मीडिया हैंडल, इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हो गए है और इस खुशी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने केक और डेकोरेशन के साथ सेलिब्रेट किया साथ ही इन यादगार पलों को अपने फैन्स का साथ शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया।
जैकलीन ने कैप्शन में अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा-

“हम 60 मिलियन का परिवार हैं ❤️
इस यात्रा में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद🤍 #jf”

Link: https://www.instagram.com/p/Ccnje3TtgI5/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

जैकलीन को हाल ही में ‘बच्चन पांडे’ में अपने प्रदर्शन के लिए बहुत प्यार मिला है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री को सबने एंजॉय किया।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन, अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ और रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ के साथ फैन्स को कुछ मजेदार देने के लिए फिर से तैयार हैं।