जोनाई: गुवाहाटी के रुक्मिणी स्टेडियम में सोमवार को स्पार्क किड्स जूनियर मिस असम -2022 के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के कस्तुरी सोनवाल को मिस असम-2022 की उपाधि से नवाजा गया।
जोनाई में असम पुलिस में कार्यरत कुल सोनवाल और नितुमणि सोनवाल की सुपुत्री तथा फ्रांसिलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल की छात्रा ने मिस असम उपाधि से सम्मानित किया गया। जिससे जोनाई अंचल के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।
साथ ही पिता कुल सोनवाल और मां नितुमणि सोनवाल ने कहा है कि इस स्पार्क किड्स जूनियर मिस असम -2022 के प्रतियोगिता में कस्तुरी सोनवाल को उपाधि दिलाने में प्रशिक्षक के रुप में वरुण मंडल , नयन ज्योति गोगोई , दीप ज्योति गोगोई की कठोर परिश्रम से यह संभव हो सका है ।