नार्थ-ईस्ट

Guwahati: लाचित एक्सप्रेस में 3 यात्री जहर खुरानी गिरोह का हुए शिकार

जोनाई: गुवाहाटी (Guwahati) से लाचित एक्सप्रेस (Lachit Express) ट्रेन से घर लौट रहे तीन यात्री जहरखुरान गिरोह का शिकार हो गए। तीनों आज शनिवार को सुबह लाचित एक्सप्रेस ट्रेन मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन में बेहोशी की हालत में पड़े मिले। इनके पास मौजूद रुपए, मोबाइल और सामान भी गायब हो गया। पुलिस […]

जोनाई: गुवाहाटी (Guwahati) से लाचित एक्सप्रेस (Lachit Express) ट्रेन से घर लौट रहे तीन यात्री जहरखुरान गिरोह का शिकार हो गए। तीनों आज शनिवार को सुबह लाचित एक्सप्रेस ट्रेन मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन में बेहोशी की हालत में पड़े मिले। इनके पास मौजूद रुपए, मोबाइल और सामान भी गायब हो गया। पुलिस के मुताबिक, ये लोग जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुए हैं।

जानकारी के अनुसार युवराज पेगु (18), पिता – देवानंद पेगु, गांव- गारपारा, थाना- गोगामुख, जिला – धेमाजी, प्रियरंजन सोनवाल (23), पिता-गोमेश्वर सोनवाल, गांव – केकुरी कछाड़ी, थाना – ढेकुवाखाना , जिला- लखीमपुर और विटुपन सोनवाल, सिमेन छापरी निवासी के रुप में तीनों युवकों की पहचान हुई है। जबकि विटुपन सोनवाल नामक युवक के परिवार वालों ने उसे अपने घर ले आए।

वहीं जोनाई के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन (Murkangselek Railway Station) के जीआरपी के जवानों ने दोनों युवकों क्रमशः युवराज पेगु (18) और प्रियरंजन सोनवाल (23) को जोनाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद दोनों युवकों को होश आ गया। मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के जीआरपी के जवानों ने जहर खुरानी गिरोह के शिकार हुए दोनों युवकों के उनके परिजनों को खबर दे दिया है।