लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के दौरान यहाँ नन्हे-मुन्ने मासूम बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने वहां मौजूद मुस्लिम महिला से कुशलछेम पूछने के बाद उसके नवजात शिशु को गोद में लेकर काफी देर तक दुलराया।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा घेरे के अंदर महिला को बुलाया और महिला से उसके दुधमुंहे नवजात शिशु को अपनी गोद में लेकर देर तक दुलार किया। मुस्लिम महिला जोया खान ने बताया कि वह योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए वहां खड़ी हुईं थी। योगीजी की जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने इशारा करके अपने पास बुलाया और उसके बच्चे इजान खान को गोद में लेकर दुलार किया।
जोया खान ने यह भी बताया कि बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ जी ने उनके बच्चे को आशीर्वाद दिया और वहां से रवाना हो गए। आगरा में योगी जी का यह रूप देख कर वहां मौजूद सभी लोग काफी खुश नजर आए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनचौपाल संवाद कार्यक्रम के दौरान भी वर्चुअल जुड़े. पीएम मोदी ने मतदाताओं से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने ये संवाद आगरा, मथुरा व बुलंदशहर के लोगों से किया।