नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।
इमरान खान ने ट्विटर पर कहा, ‘‘लता मंगेशकर की मृत्यु के साथ उपमहाद्वीप ने दुनिया के महान गायकों में से एक को खो दिया है। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में इतने सारे लोगों को बहुत खुशी मिली है।’’
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘लता मंगेशकर के निधन से संगीत की दुनिया को बहुत क्षति पहुंची है, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेरी पीढ़ी के लोग उनके खूबसूरत गीतों को सुनकर बड़े हुए हैं। यह हमारी स्मृति का हिस्सा रहेगा।’’
लता मंगेशकर ने रविवार 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)