बिहार

कुदरत का करिश्माः कटिहार में चार हाथ-पैर वाले नवजात शिशु ने लिया जन्म

अनमोल कुमार पटनाः बिहार के कटिहार में कुदरत का करिश्मा देखा गया है। इस करिश्मे को देखकर लोग कलयुग में भगवान के अवतार के रूप में मानने लगे है। कुदरत की करिश्मा कटिहार सदर अस्पताल के प्रसूता विभाग में ..नवजात बालक के जन्म को देख बताया जाता है। जहां मुफ्फसिल इलाके के हफलागंज गांव से […]

अनमोल कुमार

पटनाः बिहार के कटिहार में कुदरत का करिश्मा देखा गया है। इस करिश्मे को देखकर लोग कलयुग में भगवान के अवतार के रूप में मानने लगे है। कुदरत की करिश्मा कटिहार सदर अस्पताल के प्रसूता विभाग में ..नवजात बालक के जन्म को देख बताया जाता है। जहां मुफ्फसिल इलाके के हफलागंज गांव से आयी एक माँ ने प्रसव के दौरान 4 हाथ-पैर के स्वस्थ बालक को जन्म दिया है। अद्धभुत बालक और माँ दोनो स्वस्थ्य हैं।

बालक के पिता राजू साह ने कहा – कई बार अल्ट्रासाउंड कराया गया था, लेकिन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों का कोई जिक्र नही किया गया था। अब नवजात बालक की स्थिति नाजुक है। मैं पश्चिम बंगाल का रहने वाला हूँ।

सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ शशिकिरण ने कहा – इसे अदभुत बालक नही फिजिकली दिव्यांग कहेंगे। गर्भावस्था या गर्भधारण के दौरान किसी कारणवश ऐसे बालक का जन्म हुआ है। जिसे ऑपरेशन कर प्रसूता के शरीर से बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि अगर गर्भावस्था के दौरान इसकी जानकारी होती तो इसे रिमूव कर दिया होता।

वहीं अस्पताल में इस नवजात बालक को देख वृद्ध कलावती का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा है। कलयुग में भगवान के अवतार ने जन्म लिया है।