नार्थ-ईस्ट

लखीमपुर बालिका महाविद्यालय की प्राक्तन छात्रा समारोह का हुआ आयोजन

डी.के. पाण्डेय लखीमपुर: स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रविष्ट ऐतिह्यमंडित लखीमपुर बालिका महाविद्यालय की प्राक्तन छात्राओं का समारोह लखीमपुर जिला प्रशासन की अनुमति से और कोविड के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में आज सुबह अध्यक्ष डॉ सुरजीत भुइया ने ध्वज फहराया। इसके बाद महाविद्यालय के थीम सोंग ‘नतुन […]

डी.के. पाण्डेय

लखीमपुर: स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रविष्ट ऐतिह्यमंडित लखीमपुर बालिका महाविद्यालय की प्राक्तन छात्राओं का समारोह लखीमपुर जिला प्रशासन की अनुमति से और कोविड के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में आज सुबह अध्यक्ष डॉ सुरजीत भुइया ने ध्वज फहराया। इसके बाद महाविद्यालय के थीम सोंग ‘नतुन आशारे, न घर हाजिलू ‘को प्राक्तन छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

लखीमपुर बालिका महाविद्यालय की परिचालना समिति के अध्यक्ष जीतेन शर्मा ने आम सभा की अध्यक्षता की। अध्यक्ष सुरजीत भुइया ने अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय के प्राक्तन छात्राओं को महाविद्यालय का अविच्छेद्य अंग बताते हुए उनसे हमेशा महाविद्यालय के सम्पर्क में रहने का आह्वान किया। सभा में लखीमपुर बालिका महाविद्यालय के प्राक्तन अध्यक्ष डॉ मुकुंद राजबंशी, दीपांजलि दत्त सहित अन्य कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे। सभा में प्राक्तन छात्राओं ने सभी प्राक्तन अध्यापक अध्यापिका को सम्मानित किया। सभा में एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसका विषय करोना काल में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में वर्चुअल शिक्षण से सम्बंधित था। समारोह में प्राक्तन छात्राओं में अन्तरंग आलाप और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।