राज्य

जोनाई में भी कोविड टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान में शत-प्रतिशत सफलता

जोनाई: राज्य के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई विधानसभा क्षेत्र में भी कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हर घर दस्तक अभियान चलाया गया। ऐसे में टीकाकरण सौ प्रतिशत करने को लेकर नये-नये तरीके अपनाए गए हैं। मालुम […]

जोनाई: राज्य के अन्य भागों के साथ ही धेमाजी जिले के जोनाई विधानसभा क्षेत्र में भी कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हर घर दस्तक अभियान चलाया गया।

ऐसे में टीकाकरण सौ प्रतिशत करने को लेकर नये-नये तरीके अपनाए गए हैं। मालुम हो कि कोविड -19 प्रतिरोधक की पहली खुराक प्रदान किये जाने में शत-प्रतिशत सफलता मिली है। महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने संवाददाताओं को बताया कि जोनाई विधानसभा क्षेत्र में कुल 352 मतदान केंद्र है । जिसमें जोनाई ब्लाॅक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 152 मतदान केन्द्र और सिसी व्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 200 मतदान केन्द्र है। जिसमें  नर्स ,आशा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , बीएलओ और शिक्षकों को लेकर एक सर्वे कराया गया था । जिसका सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद 22 नवम्बर से 05 दिसंबर तक कोविड वैक्सीनेशन मेगा केम्प 352 मतदान केन्द्रों के हर गांव में चलाया गया था।सर्व के बाद  कोविड -19 वैक्सीनेशन की पहली खुराक नहीं लेने वाले कुल 4741लोग थे। जिसमें से अबतक कुल 4192 लोगों को कोविड -19 के हर घर दस्तक अभियान के तहत पहली खुराक के प्रतिरोधक के टीके लगाए गए। जिसमें अभी तक कुल 549 लोगों को टीके नहीं लगाया जा सका। इन लोगों में ज्यादातर गर्भवती महिला , बुजुर्ग लोग और गंभीर बिमारी से पिड़ीत है। महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान ने संवाददाताओं को बताया कि हर घर दस्तक अभियान में महकमा प्रशासन के अधिकारी ,चिकित्सकों , सेक्टर अधिकारी नर्स ,आशा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , बीएलओ को लेकर एक टीम बनाई गई थी।

Comment here