छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को मिला मोटराइज्ड ट्राईसिकल एवं सेंसर छड़ी

अम्बिकापुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जिले के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल, सेंसर छड़ी एवं व्हील चेयर वितरित किया गया। उपसंचालक समाज कल्याण श्री डीके राय ने बताया है कि अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम रनपुरकला निवासी 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग श्री प्रेमसाय, चठिरमा निवासी श्री तिलोचन दास, लुण्ड्रा विकासखंड के बरडीह […]

अम्बिकापुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जिले के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल, सेंसर छड़ी एवं व्हील चेयर वितरित किया गया। उपसंचालक समाज कल्याण श्री डीके राय ने बताया है कि अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम रनपुरकला निवासी 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग श्री प्रेमसाय, चठिरमा निवासी श्री तिलोचन दास, लुण्ड्रा विकासखंड के बरडीह निवासी श्री जयप्रकाश को मोटराइज्ड ट्राईसिकल, विकासखंड बतौली के कुनकुरीकला निवासी सकुन्ती एवं गांधीनगर तुर्रापानी निवासी श्री उमेश राम पैंकरा को सेंसर छड़ी प्रदाय किया गया।

इसके साथ ही खड़ादोरना के श्री विंधेश्वर पैंकरा को व्हील चेयर दी गई।

Comment here