राज्य

एपेक्स प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप, संवाददाता सम्मेलन सम्पन्न

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट स्थित एपेक्स प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में चल रहे व्यापक  भ्रष्टाचार की जांच शुरु होने के साथ ही उक्त विश्वविद्यालय के बीएड और एलएलबी के छात्रों ने कल शाम को पासीघाट स्थित मोमांग अतिथि भवन के प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें एपेक्स प्रोफेशनल विश्वविद्यालय […]

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट स्थित एपेक्स प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में चल रहे व्यापक  भ्रष्टाचार की जांच शुरु होने के साथ ही उक्त विश्वविद्यालय के बीएड और एलएलबी के छात्रों ने कल शाम को पासीघाट स्थित मोमांग अतिथि भवन के प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें एपेक्स प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के बीएड और एलएलबी के छात्र तापोर जेरांग ,बोम तायेंग, मारबोम बाम , केमजीर रीबा, शुशील ताये , नायांग पादुन , शुबमाइलू सिमाई , लहमु फिले ,नामित कौर और एलएलबी विभाग के अरुण सिराम , कालेन तापाक ,मितिन पेर्टिन, मिनाम मिजे आदि छात्रों ने संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। 

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह की फीस हटाई जाए , सावधानी से पैसे की मांग करें ,हमने बीएड कोर्स फीस व परीक्षा फीस के नाम पर 2,03,000 की राशि का भुगतान किया है। विश्वविद्यालय ने लाइब्रेरी, साइकोलॉजी लैब, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब आदि जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई  मगर इसके लिए भी रुपए लिए गए थे। सारी व्यवस्था उपलब्ध कराने का उन्होंने वादा किया था। विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के शुल्क के रूप में 5000 की राशि की मांग किया जाता है। हमारे द्वारा लिए गये पैसे हमें वापस चाहिए , हमने हर फीस पुरी तरह से भुगतान किया है। हमने प्रत्येक शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम के लिए प्रत्येक समारोह का 200 का भी भुगतान किया है।

इस अवसर पर आदि मिसिंग छात्र संगठन के सचिव ओबीत गांव ने एपेक्स प्रोफेशनल विश्वविद्यालय की मामले की जांच और  पंजीकरण रद्द करने की मांग अरुणाचल प्रदेश सरकार से की है।

Comment here