बिहार

नक्सलियों ने 4 लोगों को फांसी से लटका डायनामाइट से उड़ाया घर

पटनाः बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया प्रखंड मौन वार गांव में शनिवार की रात माओवादी नक्सलियों ने सरजू सिंह भोक्ता के परिवार के 4 लोगों को फांसी से लटका कर मौत के घाट उतार दिया और इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने घर को डायनामाइट से उड़ाकर तहस-नहस कर दिया। मृतकों […]

पटनाः बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया प्रखंड मौन वार गांव में शनिवार की रात माओवादी नक्सलियों ने सरजू सिंह भोक्ता के परिवार के 4 लोगों को फांसी से लटका कर मौत के घाट उतार दिया और इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने घर को डायनामाइट से उड़ाकर तहस-नहस कर दिया। मृतकों में सरजू सिंह भोक्ता के पुत्र सत्येंद्र सिंह भोक्ता, महेंद्र सिंह भोक्ता, पुत्रवधू मनोरमा देवी और विनीता देवी शामिल हैं।

इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए पर्चे मे लिखा था कि अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार को जहर खिलाकर इन्हीं लोगों ने मारा था। उनकी मौत पुलिस एनकाउंटर में नहीं हुई थी, आज हम लोगों ने इसका बदला ले लिया है।

घटना की खबर मिलते हैं गया जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार और शहर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों नक्सलियों का पुलिस एनकाउंटर हुआ था। परंतु पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने इस घटना को कायरतापूर्ण बताया और उन्होंने तत्परता से इसमें संलग्न नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान प्रारंभ कर दिया है।

Comment here