बीजापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने आक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंम्भ किया। इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण कर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। विधायक मंडावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में जीवन दीप समिति बैठक लेकर स्वास्थ्य अमला एवं बीएमओ डॉ. आदित्य साहू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी एसडीएम भैरमगढ़ एआर राणा, बीएमओ डॉ. आदित्य साहू सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.