रायपुर: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुर्नवास तथा वाणिज्यिक मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिलासपुर के मल्हार पहुंचे। नवरात्रि के प्रथम दिन उन्होने डिडिनेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और कलश स्थापना के कार्यक्रम में शामिल हुए। अग्रवाल ने प्रदेश की तरक्की उन्नति और विकास तथा प्रदेश के सभी नागरिक सुख शांति से जीवन यापन करे, इसके लिए देवी मॉं से कामना की।
अग्रवाल ने कहां कि मल्हार के पुरातात्विक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए आवश्यकता अनुसार यहां विकास के कार्य तथा यहां कि समस्याओं का समाधान हो इस दिशा मे प्रयास करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर विजय केशरवानी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.