लखनऊ: शहरवासियों को विकास योजनाओं का तोहफा देने और आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भाजपा की जमीन तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शहर आ रहे हैं। फूलबाग के पास स्थिति डीएवी खेल कालेज मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे।इस दौरान सात सरकारी विभागों की पांच अरब 32 करोड़ 56 लाख की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। बुधवार को योजनाओं में कुछ संशोधन किया गया है। इसमें अभी पीडब्लूडी की योजनाएं शामिल नहीं हैं। मुख्यमंत्री की इस जनसभा को चुनावी बताया जा रहा है।
इसमें वे पिछले चुनाव में महानगर की तीनों हारी हुई विधानसभा सीटों आर्यनगर, सीसामऊ व छावनी में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए सरकारी और भाजपा के स्तर पर पिछले दो दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार की देर शाम तक जनसभा स्थल पर तैयारी चलती रही। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की तरफ से अधिकारियों की टीम तैयार की गई, तो भाजपा की तरफ भीड़ जुटाने और दूसरी व्यवस्थाओं के लिए पदाधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, सांसद सत्यदेव पचौरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, एमएलसी अरुण पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधियों की जनसभा को लेकर कई दौर की बैठक भी हो चुकी है। पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ एहतियात के तौर पर बड़ा चौराहे से मेघदूत तिराहे के बीच का रास्ता चालू रहेगा। अभी तक यह रास्ता मेट्रो निर्माण की वजह से बंद किया गया था। मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए यहां पर बुधवार को मेट्रो कार्य बंद रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवंटियों को फ्लैटों पर कब्जे के लिए अधिकारपत्र सौंपेंगे। केडीए ने विशेष रजिस्ट्री शिविर लगाकर रामगंगा इन्क्लेव योजना के 92 आवंटियों की रजिस्ट्री पांच-पांच सौ रुपये में कराई है।
अब मुख्यमंत्री इन आवंटियों को उनके फ्लैटों के पत्र (आवंटन पत्र) सौंपेंगे। केडीए के अवर अभियंता एके सिंह ने बुधवार को आवंटियों को फोन कर सुबह आठ बजे केडीए बुलाया है। इसके बाद बस से कार्यक्रम स्थल ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारपत्र मिलने के बाद फ्लैट की चाभी सौंपी जाएंगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.