राँचीः बिहार व झारखण्ड में पत्रकारों पर हो रहें हमलों के खिलाफ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पूरे देश में अपनी आवाज बुलंद कर दी है। पिछले दिनों रांची में वरिष्ठ पत्रकार वैद्यनाथ महतों पर जानलेवा हमला के खिलाफ राँची प्रेस क्लब में कई दिनों से धरना पर बैठें प्रेस क्लब के साथियों के समर्थन में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस. एन श्याम के नेतृत्व में हम लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद की। धरना में शामिल पत्रकारों में गणादेश के बिहार समन्वयक अनूप कुमार सिंह, सुधांशू कुमार, सतीश, अनमोल कुमार, कुंदन पांडेय, राजू कुमार, प्रभात कुमार, अमित कुमार व नीरज कुमार के अलावा काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.