सूरजपुर: गौठान बाड़ी केशवनगर के चारागाह क्षेत्र में महिला स्व सहायता समूह को आय सृजन के लिए खेती, बाड़ी हेतु आबंटित भूमि में जिला प्रशासन के पहल व उद्यान विभाग जिला सूरजपुर के सहयोग से लौकी, गिलकी, करेला, भिण्डी, मिर्च, पपीता, गेंदा, हल्दी, शकरकंद एवं नींबू, अमरुद, आम, जामुन आदि फलदार वृक्षों की खेती शीतला महिला समूह द्वारा किया जा रहा है जिसके उत्पादन से महिलाओं ने 4975 मूल्य की 260 किग्रा सब्जियों का विक्रय अब तक कर लिया है। 1 से 7 सितंबर तक सुपोषण सप्ताह मनाया गया, जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और बच्चों में रक्ताल्पता व कुपोषण के प्रति जागरूकता ला कर उन्हें स्वस्थ सुपोषित करना।
इस प्रयोजन को साकार करतीं केशवनगर की महिलाओं ने शुद्ध पीड़ानाशक रहित फल, सब्जी, मसालों का न सिर्फ विक्रय कर आय कमा रहीं हैं बल्कि घर में उपभोग कर ग्रामीण जनजीवन को स्वस्थ व रोगमुक्त करने के शासन प्रशासन के महत्वाकांक्षा को भी साकार कर रहीं हैं। महिलाओं ने खरीफ 2019 से अब तक गौठान बाड़ी केशवनगर में खेती कर 55763 राशि की 2174 किग्रा फल, सब्जियों का विक्रय व 587 किग्रा मसाले, फल, सब्जियों का घर में उपभोग कर चुकीं हैं।
समूह की सचिव कान्तावती जी कहतीं हैं कि समूह की ज्यादातर महिलाएँ परित्यक्त, विधवा व बेसहारा हैं, परन्तु गौठान बाड़ी में सब्जी, भाजी की खेती से आर्थिक स्थायित्व मिलने के कारण महिलाएँ न केवल घर के आय को दुगुना करने में मदद कर रहीं हैं बल्कि अपने घर के कार्यों के नियोजन के लिए परिश्रम कर अतिरिक्त आय कमा कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहीं हैं। इससे उनके जीवन में खुशहाली व समृद्धि हेतु आशातीत हैं। इस हेतु हमारे मन में आत्मविश्वास जगाने हेतु जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, हरसंभव सहयोग व खेती बाड़ी में तकनीकी मार्गदर्शन करने वाले ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सूरजपुर श्री आयुष मिश्रा को बहुत बहुत धन्यवाद प्रकट किया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.