राज्य

‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘जन सेवा’ ने किया शिक्षकों को सम्मानित

लखीमपुरः व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का स्थान सर्वाेपरि होता है। शिक्षक हमारी अंतर्निहित शक्तियों  प्रतिभा को पहचान कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमारी क्षमता का वर्णन कर उसे एक नया रूप देते हैं। गुरु की महिमा का वर्णन शब्दों में कर पाना  असंभव है। अंधकार से प्रकाश की और ले जाने वाला शिक्षक […]

लखीमपुरः व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का स्थान सर्वाेपरि होता है। शिक्षक हमारी अंतर्निहित शक्तियों  प्रतिभा को पहचान कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमारी क्षमता का वर्णन कर उसे एक नया रूप देते हैं। गुरु की महिमा का वर्णन शब्दों में कर पाना  असंभव है। अंधकार से प्रकाश की और ले जाने वाला शिक्षक ही तो है। इसी को ध्यान में रखकर  आज “शिक्षक-दिवस” के उपलक्ष्य में गैर सरकारी संस्था “जन सेवा“ का एक प्रतिनिधि दल शहर के दस विशिष्ट शिक्षकों के घर-घर जाकर फुलाम गमछा और एक लेखनी प्रदान कर उन्हें सम्मानित कर उनसे आशीष प्रदान करने की याचना की।

जन सेवा की इस पहल की सभी शिक्षा गुरुओं ने तारीफ की और जनसेवा द्वारा किये गए अब तक के कार्यों के आधार पर संतुष्टि व्यक्त की। जन सेवा द्वारा सम्मानित किये गए शिक्षाविदों में लखीमपुर बालिका महाविद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यक्ष डॉ मुकुंद राजबंशी, लखीमपुर महाविद्यालय की भूतपूर्व प्रवक्ता श्रीमती अमिया राजबंशी, जॉन फर्थ क्रिस्चियन इंग्लिश हाई स्कूल के प्राक्तन शिक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, वाणिज्य महाविद्यालय के प्राक्तन अध्यापक रामेश्वर तापरिया, विधि महाविद्यालय के अध्यापक इन्दर चंद जैन, माजुली महाविद्यालय (कमलाबारी) के अवसर प्राप्त उपाध्यक्ष अतुल भुइयां, शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन की आचार्या मनिमा भुइयां और अवसर प्राप्त आचार्या श्रीमती रेखामणि बरुवा, पद्म नाथ गोहाई बरुवा बालिका विद्यालय की प्राक्तन शिक्षिका आरती गोहाई दुवरा और सर्वेश्वर बरुवा हिंदी विद्यालय के ओम प्रकाश तिवारी शामिल हैं।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्पन्न सम्मान के इस कार्यक्रम में जन सेवा के सलाहकार डी के पाण्डेय, सचिव छत्रपति प्रसाद साह, कार्याध्यक्ष राजेश चौधरी, प्रचार सचिव रूप ज्योति दत्त, कार्यकारिणी सदस्य देवानंद शर्मा और काशी नाथ गुप्ता ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाया। जन सेवा का अगला कार्यक्रम अक्टूबर के पूर्वार्ध में होने की सम्भावना है।

Comment here