जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के कृषि विभाग के कार्यालय, गोदाम पिछले कई वर्षों जर्जर अवस्था में हैं। विभागीय कार्यालय में जगह-जगह क्षतिग्रस्त छत एवं जर्जर भवन रहने की वजह से इस कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहता है। जिसके लिए कृषि विभाग के आवश्यक कागजातों को सहेज कर रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि कई बार सूचित किए जाने के बावजूद क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत अथवा पुर्ननिर्माण की दिशा में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इस स्थिति में बारिश के मौसम में वर्षा का पानी छत से टपकने लगता है। जिससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के नष्ट होने का डर हमेशा बना रहता है। इस भवन की जर्जरता का यह आलम है कि बारिश होने पर कमरे के अंदर पानी टपकने लगता है। इस स्थिति में कमरे में रखे गए कागजातों को प्लास्टिक से ढंक कर सुरक्षा की जाती है। अगर विभागीय कर्मी इस प्रकार से कागजातों की सुरक्षा न करें तो कई दस्तावेज वर्षा के पानी से भीगकर नष्ट हो सकते हैं।
मिली जानकारी अनुसार इस भवन को भवन विभाग द्वारा वर्ष 1980 में निर्माण किया गया था। प्रायः 41 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस भवन की मरम्मत नहीं की गई है। लेकिन विडंबना है कि 41 वर्ष से जोनाई महकमा का कृषि विभाग का कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है। इसके बावजूद भी आज तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है। कृषि विभाग संबंधी आवश्यक रिकॉर्ड यहीं रखा जाता है। बारिश के दिनों में कार्यालय परिसर के बाहर मैदान में जलजमाव रहता है
Comment here
You must be logged in to post a comment.