छत्तीसगढ़

रक्तचाप, मलेरिया और मधुमेंह जैसे बीमारियों की जांच और उपचार में सार्थक साबित हो रहा है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक

मुंगेली: ग्रामों में पैथोलॉजी लैब नहीं होने के कारण ग्रामीणों द्वारा रक्तचाप, मधुमेंह, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाईफॉईड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच नहीं करा पाते थे। जिसके कारण उन्हे विभिन्न परेशानियों का सामना करना पडता था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और ग्रामों तथा सुदूर वनांचल के अंतिम […]

मुंगेली: ग्रामों में पैथोलॉजी लैब नहीं होने के कारण ग्रामीणों द्वारा रक्तचाप, मधुमेंह, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाईफॉईड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच नहीं करा पाते थे। जिसके कारण उन्हे विभिन्न परेशानियों का सामना करना पडता था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और ग्रामों तथा सुदूर वनांचल के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर 2 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरूआत की। अब यह योजना ग्रामीणों के लिए सार्थक और लाभकारी साबित हो रहा है।

ग्रामों में प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले हाट बाजार क्लीनिक में ग्रामीणों त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सेवाऐं, जांच और ईलाज निःशुल्क सुविधा दी जा रही हैं। ग्रामों में पैथोलॉजी लैब नहीं होने के कारण ग्रामीणों का हाट बाजार क्लीनिक में ही रक्तचाप, मधुमेंह, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाईफॉईड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच निःशुल्क की जा रही है। मुंगेली जिले में कुल 20 हाट बाजार का चिन्हांकन किया गया है जहां मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना संचालित हैं। इन साप्ताहिक लगने वाले हाट बाजारों के लिए चिकित्सकीय दल का गठन किया गया है, जिसमें चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शामिल हैं। 

इसके अतिरिक्त हाट बाजार में मोबाईल मेडिकल यूनिट की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सकीय दल के द्वारा हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत बाजार आने वाले लोगों का एन.सी.डी. कार्यक्रम के तहत बीमारियों की स्क्रीनिंग व उपचार, कुष्ठ, टी.बी., मलेरिया, सिकल सेल, एच.आई.व्ही., रक्ताल्पता, उच्च रक्तचाप, मधुमेह का जांच कर उपचारित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी. जांच, नेत्र विकार संबंधी जांच एवं उपचार तथा कोविड-19 के जांच की सुविधा प्रदाय की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह जुलाई 2021 तक कुल 1 हजार 535 मरीजों का उपचार किया गया है। योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु डेडिकेटेड एम.एम.यू. वाहनों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की ब्रॉडिंग की गई है जिससे कि बाजारों में आने वाले आमजन को वाहन पहचानने में सुविधा होती है। क्लीनिक में स्वास्थ्य संबंधी सलाह जैसे ओ.आर.एस. घोल का प्रयोग, निमोनिया से बचाव, साफ-सफाई के साथ रहने की भी सलाह दी जाती है।  

Comment here