नई दिल्लीः तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर 15 अगस्त को ही कब्जा कर लिया था, लेकिन अमेरिका (America) ने अपने सैनिकों के वहां से निकलने की डेडलाइन निश्चित की हुई थी, जो 31 अगस्त थी। आज अमेरिका के सभी सैनिक अफगानिस्तान से वापस अपने देश के लिए निकल गए हैं। अमेरिका के अंतिम विमान के उड़ान भरते ही तालिबान ने अफगानिस्तान के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा कर दी। आजादी का जश्न मनाने के लिए तालिबान के लड़ाकों ने हवा में जमकर फायरिंग की। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार तड़के कहा, ‘‘सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है।’’
After the deadline, the Americans also left Afghanistan.
The Taliban are celebrating by firing in the air
Congratulations to the Afghan Taliban after 20 years of struggle
May Afghanistan be the cradle of peace❤️
#Kabul pic.twitter.com/c23WwCM08W— Muhammad Zohaib (بلوچ) (@Qalandraani) August 30, 2021
अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने सैनिकों की वापसी की पुष्टि की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है। तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलायी और अपनी जीत का जश्न मनाया।
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात तालिबान के एक लड़ाके हेमाद शेरजाद ने कहा, ‘‘आखिरी पांच विमान रवाना हो गए हैं और अब यह अभियान समाप्त हो गया है। अपनी खुशी बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है हमारे 20 साल का बलिदान काम आया।’’
अमेरिका सेंट्रल कमान के जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी वाशिंगटन में अभियान सम्पन्न होने की घोषणा की और बताया कि काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
Comment here
You must be logged in to post a comment.