नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। आरोपियों ने चोरी का इल्जाम लगाकर एक आदिवासी युवक को बुरी तरह पीटा, उनका इतने से मन नहीं भरा तो उसको अपनी गाड़ी के पीछे बांध दूर तक घसीटा। इन हैवानों ने जुल्मों सितम की सारी हदें पार कर दी। आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी कि उन्होंने चोर को पकड़ा है। मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और बुरी तरह से घायल आदिवासी युवक को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नीमच एसपी ने कहा, ‘‘26 अगस्त को चोरी की आशंका में कान्हा भील को गाड़ी से टक्कर और मारपीट करने के प्रकरण में घायल कान्हा की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर धारा 302 भादवि एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर उक्त प्रकरण में अभी तक 8 आरोपी में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए गया है शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।’’
सिंगोली में कान्हा भील की हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के अवैध मकान को जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया । विकृत मानसिकता वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी @CMMadhyaPradesh @drnarottammisra @DGP_MP @collectornemuch pic.twitter.com/57MLPfiI99
— S.P.Neemuch (M.P.) (@SPNEEMUCH) August 29, 2021
एसपी नीमच ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘‘सिंगोली में कान्हा भील की हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के अवैध मकान को जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। विकृत मानसिकता वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।’’
इस घटना पर डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, ‘‘ऐसी ही कठोर कार्यवाही और इसके बाद क़ानून से कठोरतम सजा दिलवाने पर, क़ानून हाथ में लेने वाले हर अपराधी के मन में संविधान व क़ानून का भय स्थापित होगा। कान्हा भील को मरणोपरांत ही सही न्याय मिले व आगे पुनरावृत्ति न हों, आप सब से आशा है।’’
इस बीच, कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं एसपी सूरज वर्मा पीड़ित द्वारा मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील के घर पहुंच कर उनके परिवारजनों से भेंट की और उनकी हर संभव सहायता करने के साथ ही सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का विश्वास दिलाया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.