राज्य

जिले में अभी भी सक्रिय मामले 546, नए मामले मिले 37

लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटो में वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आए हैं जबकि 64 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।नए मामले में कमी के पीछे एक यह भी कारण हो सकता है कि रविवार होने के चलते आज टेस्ट कम हुए हैं। फिर भी लखीमपुर वासियों को थोड़ी राहत महसूस हुई होगी।अभी […]

लखीमपुर (असम): जिले में पिछले 24 घंटो में वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आए हैं जबकि 64 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।नए मामले में कमी के पीछे एक यह भी कारण हो सकता है कि रविवार होने के चलते आज टेस्ट कम हुए हैं। फिर भी लखीमपुर वासियों को थोड़ी राहत महसूस हुई होगी।अभी जिले में सक्रिय मामलो की तादाद 546 है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले के कुल 10893 व्यक्ति संक्रमण के शिकार हो चुके हैं पर इनमे से 10244 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट 94.04 प्रतिशत है। जबकि टोटल पॉजिटिविटी दर 2.37 प्रतिशत और आज का पॉजिटिविटी रेट 1.43 प्रतिशत।संक्रमित लोगों में सिर्फ 4 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है। जिले के 5 कंटेन्मेंट जोन में संक्रमित लोगो की संख्या 104 है। सक्रिय मामलों में से  279 व्यक्ति होम आइसोलेसन में है और बाकी चिकित्सालय या कोविड केयर सेंटर में चिकित्साधीन हैं। आज के दिन 2514 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 84 आर टी पी सी आर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमशः 35 और 2 लोग पॉजिटिव पाए गए। राहत भरी खबर यह है कि पिछले चार दिनों में किसी व्यक्ति के मरने की खबर नहीं है। हालांकि अब तक जिले के 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Comment here