लखीमपुर (असम): आम आदमी पार्टी (आप) की लखिमपुर इकाई ने जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्टी के जिला समन्वयक देवजीत चुटिया ने कहा है कि राज्य की मौजूदा आर्थिक हालात से आम आदमी परेशान है। करोना के चलते देश की अर्थनीति चरमरा गई है। इस विषम परिस्थिति में आसमान छूती महंगाई और पेट्रोल डीजल और रसोइ गैस की कीमतों में भारी वृद्धि से देश व राज्य आम जनता क्षुब्ध व परेशान है। आप पार्टी व्यर्थ आपूर्ति विभाग को इस ज्ञापन के जरिये बताना चाहती है कि देश की गरीब जनता की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द शासकीय सरकार मूल्य वृद्धि को रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाए और महंगाई से त्रस्त आम लोगों को राहत दे अन्यथा पार्टी जनता के पक्ष में खड़ी होकर विक्षोभ व्यक्त करेगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.