बेमेतरा : कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज नगर पालिका क्षेत्र बेमेतरा के कोबिया एवं पंजाबी पारा वार्ड क्रमांक 11 स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्टॉक पंजी, उपलब्ध खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया। पीडीएस कोबिया का संचालन मां शक्ति महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान मे इस दुकान के अन्तर्गत 561 उपभोक्ता पंजीकृत है। इसी तरह वार्ड क्र.11 के उचित मूल्य के दुकान मे 513 उपभोक्ता दर्ज है। सेल्समेन द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है जो नवम्बर 2021 तक दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.