राज्य

अनिर्वाण बी गोहाई के निधन पर लखीमपुर जिला पत्रकार संस्था ने शोक व्यक्त किया

लखीमपुर (असम): धेमाजी जिला पत्रकार संघ के अन्यतम सदस्य तथा गोगामुख के असमीया प्रतिदिन के ज्येष्ठ पत्रकार अनिर्वाण बी गोहाई के आकस्मिक निधन पर लखीमपुर जिला पत्रकार संस्था और नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ज्ञापन दिया है। लखीमपुर जिला पत्रकार संस्था के सभा पति […]

लखीमपुर (असम): धेमाजी जिला पत्रकार संघ के अन्यतम सदस्य तथा गोगामुख के असमीया प्रतिदिन के ज्येष्ठ पत्रकार अनिर्वाण बी गोहाई के आकस्मिक निधन पर लखीमपुर जिला पत्रकार संस्था और नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ज्ञापन दिया है। लखीमपुर जिला पत्रकार संस्था के सभा पति टुटुमोनी फुकन और सचिव मनोज बर पात्र गोहाई और नार्थ लखीमपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सचिव क्रमशः शैलेन बरुवा व करुणा कृष्ण नाथ ने एक शोक संदेश में मृतात्मा की शांति व सद्गति की कामना करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है। अनिर्वाण को लीवर की समस्या थी।

अनिर्वाण पत्रकारिता के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। उन्होंने गोगामुखमें सुगंधि पखिला नामक एक छापा खाना और प्रकाशन प्रतिष्ठान स्थापित कर अपना जीवन निर्वाह करने के साथ ही गोगामुख के रूपहि में  परंपरा the ethnic way नामक एक रिसोर्ट सदृश स्थानीय खाद्य सामग्री और विनोदन केंद्र की स्थापना की थी। वे अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी व लेखिका गायत्री डले को छोड़ गए है। उनके निधन से संवाद माध्यम की बहुत बड़ी क्षति हुई है।

Comment here