राज्य

लखीमपुर जिले में 1125 सक्रिय मामले, आज 86 व्यक्ति संक्रमित मिले

लखीमपुर (असम): जिले में अभी भी कोविड-19 के 1125 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 86 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी तरफ आज 140 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। चिकित्सालय के 91 और होम आइसोलेसन के 49 लोगों को स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। कोविड-19 की दूसरी लहर में […]

लखीमपुर (असम): जिले में अभी भी कोविड-19 के 1125 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 86 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी तरफ आज 140 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। चिकित्सालय के 91 और होम आइसोलेसन के 49 लोगों को स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। कोविड-19 की दूसरी लहर में अब तक जिले में कुल 8270 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिनमे से 7061 ने स्वस्थ होकर महामारी को शिकस्त दे दी है। बाकी बचे 1125 व्यक्तियों का चिकित्सालय या कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। आज के दिन 7876 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 239 आरटी-पीसीआर टेस्ट सम्पन्न किये गए इनमे से क्रमशः 82 और 4 व्यक्ति (कुल 86) पाॅजिटिव पाए गए। 

कल जिले के 58 टीकाकरण केन्द्रों में 18 साल से ऊपर के 14700 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे और बोगी नदी बिहपुरिया नौबोइचा घिला मरा और धकुवाखना ब्लाक के 30 केन्द्रों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी।

Comment here