लखीमपुरः असम सरकार के चाय जनजाति उन्नयन, श्रम व् नियुक्ति तथा लखीमपुर जिले के अभिभावक मंत्री संजय किसान कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल रात को लखीमपुर के दौरे पर आये और आज सुबह उन्होंने जिले के कोविड केयर सेंटर और कन्टेनमेंट जोन परिदर्शन कर स्थानीय लोगों के साथ मत विनिमय किया। कोविड केयर सेंटर में रह रहे रोगियों को खाद्य सामग्री, पेय जल, दवा और चिकित्सा आदि मिल रही है या नहीं इसकी जानकारी लेने के अलावा चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायते भी सुनीं। लखीमपुर जिले के पानीगाँव अंचल में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उस अंचल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर परीक्षण कार्य का भी मंत्री ने परिदर्शन किया और उस अंचल के लोगों से बातचीत की। उन्होंने सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने साथ-साथ समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने का लोगो से आह्वान किया।
इसके बाद मंत्री संजय किसान जिला उपायुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के शीर्षस्थ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में शामिल हुए। सभा में जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ने जिले में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गये कदमों से अवगत कराते हुए कहा कि जिले अब तक कुल 2,40,570 टेस्ट किये गए है और अब तक संक्रमितों की संख्या 7,637 हुई है और 80 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के चाय बागानों में परिस्थिति नियंत्रण में है। इस समय जिले में 15 कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं और 15 कन्टेनमेंट जोन की घोषणा की गई है इसमें से 6 नौबोइचा राजस्व क्षेत्र में है। कन्टेनमेंट जोन के लोगों को नियमित रूप से खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने जिले पर्याप्त मात्रा में दवा और टेस्टिंग किट उपलब्ध होने के विषय में भी जानकारी दी।
सभा में उपस्थित जिले के आरक्षी अधीक्षक वेदान्त माधव राजखोवा ने जिले में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उठाये गए कदम की जानकारी देने के साथ ही बताया कि कोविड केयर सेंटर, वेक्सिन सेंटर और कन्टेनमेंट जोन में जरुरत के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की बात कही। जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जाने के दिन से पुलिस प्रशासन कठोर हुआ है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुरब्बी अधिकारी ने चिकित्सक, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी के जरुरत से कम होने के विषय में अवगत किया। मंत्री ने जिले में टीकाकरण की संख्या को बढ़ाने की जरुरत पर बल देते हुए वैक्सीन तथा स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के विषय में सरकार से बातचीत करने का भरोसा दिया। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण अंचलों में संक्रमण की तीव्रता के मद्दे नजर मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को आशाकर्मी, आंगनबारी कर्मी, विभिन्न संगठन, आत्म सहायक गोट, ग्रामप्रधान, समाज सेवक आदि के सहयोग से अपने अपने अंचल में कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी नीति निर्देशों का पालन करने को लेकर अभियान चलाये जाने की सलाह दी। मौजूदा महामारी के दौरान रात-दिन एक योद्धा की तरह कर्मरत सभी स्वास्थ्यकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी को मंत्री ने धन्यवाद दिया और कोविड-19 पर विजय पाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए लखीमपुर वासियों का आह्वान किया। इसके बाद मंत्री ने धकुवाखना महकमे के कोविड केयर सेंटर और कन्टेनमेंट जोन का परिदर्शन कर स्थिति की जानकारी ली और महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.