जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सियांग जिले के सियोम नदी पर बना प्रसिद्ध संगम ब्रिज भारी बारिश के कारण हुए भुस्खलन के कारण आज बह गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसी दौरान पत्थरों से लदा एक डम्पर भी उक्त पुल से गुजर रहा था। जिसमें तीन लोग सवार थे, वे सभी नदी में समा गये और लपाता हो गये हैं।
लापता तीनो व्यक्ति असम के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जिसमें राहुल तामांग (22), रंजीत सुत्रधर (21) और मिथिंगा बोरो शामिल हैं।
बता दें कि सियोम नदी पर बना यह संगम ब्रिज सियांग जिला के पांगिन तथा बोलेंग को जोड़ता हैं। इसी स्थान पर चीन से निकलने वाली योमगो तथा सियांग नदी का संगम स्थल हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.