राज्य

लखीमपुर में पत्रकारों पर हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी होः KRSS

लखीमपुर (असम): के आर एस एस ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि डॉ हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार के गृह विभाग ने सदिया से धुबुरी तक गौ माफिया ,ड्रग्स ,सिंडिकेट जुआ आदि के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू करने के दौरान डी एस […]

लखीमपुर (असम): के आर एस एस ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि डॉ हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार के गृह विभाग ने सदिया से धुबुरी तक गौ माफिया ,ड्रग्स ,सिंडिकेट जुआ आदि के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू करने के दौरान डी एस पी को भी गिरफ्तार करने का जो साहसी कदम उठाया है इसके लिए सरकार और आरक्षी विभाग  आम जनता प्रशंसा कर रही है। ऐसे समय में गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस से सम्बंधित समाचार संग्रह कर वापस आ रहे प्राग न्यूज के उत्तर असम के ब्यूरो चीफ तथा जाफा के मुख्य सांगठनिक सचिव ज्येष्ठ पत्रकार कुशल सैकिया, कैमरामैन  रंटू दत्त, असम वार्ता के संवाददाता पल्लव मिली की गारी का ए एस 07 ए सी 7189 न की टाटा डी आई गारी पर सवार युवकों ने पीछा किया और 15 न राष्ट्रीय राजमार्ग के कदम तेंगाबस्ती में घेर लिया और पत्रकारों पर हमला कर दिया। हमलावरों में मकबूल हुसेन के पुत्र बोगीनदी का कुख्यात राहुल हुसेन और आमू आली के पुत्र उमेद आली को गिरफ्तार नहीं किये जाने और हमले के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को अभी तक बरामद नही किये जाने को लेकर लखीमपुर जिला कोच राजबंशी संग्राम समिति तीव्र्र उद्वेग व्यक्त किया है 

संवाद माध्यम के लिए जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के भार प्राप्त सभापति विकाश दत्त, उपाध्यक्ष हेमंत कोच और मिंटू बरा तथा सचिव नितुल सैकिया ने कहा है कि दिन दोपहर में गणतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों पर हमला अत्यंत दुर्भाग्यजनक और निंदनीय है। कर्फ्यू के समय वाहन पर सवार होकर आये  इन उद्दंड युवकों ने नियमो की अवहेलना कर पत्रकारों पर आक्रमण करने का जो दुःसाहसिक कृत्य किया यह रहस्यमय विषय है। केआरएसएस ने घटना में लिप्त राहुल हुसेन सहित सभी युवकों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर कुख्यात गिरोह को खत्म करने की मांग की है। संस्था ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की भी राज्य सरकार से मांग की है।

Comment here