राज्य

माजरबाड़ी के आनंद नगर में क्वारंटाइन में रहने वाले परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के सिसीबोरगांव प्रखंड के सिमेनमुख ग्राम पंचायत के माजरबाड़ी के आनन्द नगर अंचल में जेबी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में और अंतरंग स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से कोरोना महामारी के चपेट में आने वाले और क्वारंटाइन में रहने वाले करीब 10 परिवारों को अतिआवश्यक समाग्री वितरण किया गया। क्वारंटाइन में […]

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के सिसीबोरगांव प्रखंड के सिमेनमुख ग्राम पंचायत के माजरबाड़ी के आनन्द नगर अंचल में जेबी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में और अंतरंग स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से कोरोना महामारी के चपेट में आने वाले और क्वारंटाइन में रहने वाले करीब 10 परिवारों को अतिआवश्यक समाग्री वितरण किया गया। क्वारंटाइन में रहने वाले इन परिवारों को चावल, दाल, मिठातेल आदि समाग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर विकास ट्रस्ट के सीएमडी राजु चैधुरी, गुवाहाटी हाईकोर्ट के अधिवक्ता व कानुनी सलाहकार टोनी बरुवा, संयुक्त निदेशक बाबुराम पेगु व अंतरंग स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष सरजीत नमोशुद्र, उपाध्यक्ष खुदीराम नमोशुद्र, सचिव संजय विश्वास, सहसचिव विपुल विश्वास, कोषाध्यक्ष विजय कुमार नमोशुद्र सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Comment here